मुरादाबाद में मंगलवार दोपहर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली बार में कम तीव्रता होने की वजह से लोगों को पता नहीं चला लेकिन दूसरी बार में आए भूकंप के झटके तेज होने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकाल आए।
मंगलवार को मुरादाबाद में भूकंप का पहला झटका दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर महसूस हुआ और दूसरी बार भूकंप के झटके लगभग 25 मिनट बाद 2 बजकर 51 मिनट पर महसूस हुए। बाद वाले भूकंप की तीव्रता अधिक होने की चलते लगभग सभी लोगों को भूकंप आने का एहसास हो गया और लोगों में दहशत भी हो गई। एमडीए और आवास विकास की कॉलोनियों के साथ विभिन्न अपार्टमेंटों और गली-मोहल्लों में रह रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। एमडीए की रामगंगा विहार काॅलोनी, आशियाना, दीनदयाल नगर, हिमगिरी काॅलोनी, मानसरोवर कॉलोनी आदि में लोग घरों से निकलकर पार्क में एकत्रित हो गए और काफी देर तक लोगों के बीच भूकंप की चर्चा बनी रही।