राष्ट्रवादी जूनलोक पार्टी (R.JP) सत्य. प्रयागराज से कुमार गौरव सिंह को उतारने की तैयारी में है। अगर कुमार गौरव सिंह (RJP) से चुनावी मैदान में उतरते है हो इस लोकसभा में प्रयागराज सीट की लड़ाई देखने लायक होगी अपनी साफ सुथरी छवी और गरीबों के मसीहा के रूप में देखे जाने वाले कुमार गौरव सिंह सभी जन वर्ग में खासा प्रभाव रखते है। अभी बीते कुछ दिन से ही पार्टी में बात चल रही और जल्द ही कुमार गौरव सिंह दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और संयोजक श्री शेर सिंह राणा जी से मुलाकात कर सकते है। सूत्रों के हवाले से पता चला है की उनकी चुनाव लडने की तैयारी पूरी है।