नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में डिप्टी डायरेक्टर व पत्नी गिरफ्तार

दिल्ली सरकार के महिला व बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर प्रमोदय खाखा और उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने इसकी पुष्टि की है। प्रमोदय खाखा पर अपने ही दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप है। मामला मीडिया में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही मुख्य सचिव नरेश कुमार से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने मुख्य सचिव को जांच चलने तक उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है और आज शाम पांच बजे तक मैंने इस पर रिपोर्ट भी मांगी है। घटना की सूचना कल यानी रविवार को सामने आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया है. आरोपी महिला पर लड़की को गर्भपात की गोली देने का मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी (नॉर्थ) सागर सिंह के बयान के मुताबिक, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है