इस बार उत्तर प्रदेश में सावन के साथ पुरुषोत्तम मास का असर आबकारी विभाग के ऊपर पड़ा है इस बार आबकारी विभाग की आय पिछले बार की अपेक्षा घट गई है। शेष सभी विभागों ने राजस्व का रिकॉर्ड बनाया। ये जानकारी वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने दी। वे अगस्त में मिले राजस्व का ब्योरा साझा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के अगस्त में 13024.44 करोड़ का राजस्व मिला था। वहीं, चालू वित्त वर्ष के अगस्त में 14243.82 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। यह पिछले अगस्त की तुलना में 1219.38 करोड़ रुपये ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान जीएसटी और वैट का रहा।
- राजस्व प्राप्ति
विभाग — अगस्त-22 — अगस्त-23
जीएसटी — 4658 करोड़ — 5425 करोड़
वैट — 2470 करोड़ — 2489 करोड़
आबकारी — 2999 करोड़ — 2980 करोड़
स्टांप-निबंधन — 2063 करोड़ — 2428 करोड़
परिवहन — 659 करोड़ — 717 करोड़
भूतत्व-खनिकर्म — 175 करोड़ — 204 करोड़