मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना से छोटे पशुपालकों के दिन बहुरेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत अन्य प्रदेशों से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों को खरीदने पर पशुपालकों को अनुदान दिया जाएगा। छोटे पशुपालक को अधिकतम 80,000 रुपये तक के दो गाय के इकाई की स्थापना पर अधिकतम लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। योजना के लिए पशुपालक 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गो संवर्धन योजना के पशु पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी प्रजाति की गायों के प्रति रुझान बढ़ाने की कवायद की जा रही है। अब पशुपालक दूसरे राज्य से साहीवाल, थारपारकर और गीर गाय खरीद सकेंगे। पशुपालकों को परिवहन, ट्रांजिट बीमा व पशु बीमा समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर अनुदान मिल सकेगा।