उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 की बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची से प्रवेश हेतु काउंसलिंग 11 एवं 12 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए बीएड प्रवेश परामर्श समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी.के. पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसकी सूचना सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रेषित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को ओपन और ओपन फीमेल तथा ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के 265 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि 12 सितम्बर को ओबीसी, ओबीसी फीमेल, एससी, एससी फीमेल एसटी, डिफेंस कोटा, फ्रीडम फाइटर कोटा तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के 285 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कुलपति के निर्देश पर पहली बार अटल प्रेक्षागृह में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जहां केंद्र आबंटन पटल पर अनुभवी शिक्षकों को तैनात किया गया है। कुलपति के निर्देश पर काउंसलिंग के उपरांत बीएड के प्रवेशार्थियों को अलॉटमेंट लेटर के साथ नामांकन संख्या तथा पाठ्य सामग्री विश्वविद्यालय कैंपस से ही उपलब्ध करा दी जाएगी। डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवार को होने वाली काउंसलिंग के लिए आज बाहर से प्रवेशार्थियों के आने का क्रम लगातार जारी है।