निगम ने चलाया अभियान 1 घण्टे स्वच्छता के लिए करें श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023 के अन्तर्गत, महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि के रूप में 1 अक्टूबर 23 को प्रातः 10 बजे से अमर षहीद चन्द्र षेखर आजाद पार्क में ‘‘1 घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता रैली का षुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 महापौर उमेष चन्द्र गणेष केसरवानी, मा0सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, मा0सांसद श्रीमती केषरी देवी पटेल, मा0विधायक श्री हर्शवर्धन वाजपेई, मा0सदस्य विधान परिशद डा0 के0पी0 श्रीवास्तव, मा0सदस्य विधान परिशद श्री सुरेन्द्र चौधरी, षासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्री एम0 देवराज, नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज श्री चन्द्र मोहन गर्ग, समस्त अपर नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज के समस्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण, समाज सेवी संस्थाए, एन0सी0सी0 कैडेट एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थ्ति रहे।


कार्यक्रम के दौरान समस्त मा0सांसद, मा0विधायक एवं मा0महापौर द्वारा आज सम्पूर्ण प्रदेष में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘1 घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान करें’’ के सम्बन्ध में प्रत्येक जनमानस से अवष्य रूप से श्रमदान करते हुए साफ-सफाई किये जाने हेतु अपील की गयी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपायोग नही किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। मा0 महापौर द्वारा उपस्थित नगर वासियों, सम्भ्रान्त नागरिको एवं अन्य सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से इस जन आन्दोलन में नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया गया।


मा0सांसद, मा0विधायक, मा0विधान परिशद सदस्य द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता हेतु प्लाग रन हेतु आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्लाग रन के दौरान समस्त जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा षहीद चन्द्रषेखर आजाद पार्क से बालसन चौराहे तक स्वंय सड़क एवं गलियों में कचरे के सफाई का कार्य किया गया।


‘‘1 घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान‘‘ कार्यक्रम हेतु नगर निगम के समस्त वार्डो में जनमानस के सहयोग से श्रमदान करते हुए साफ-सफाई का कार्य कराया गया। साफ-सफाई के कार्य हेतु 604 स्थल चयनित किये गये थे जिसका फाटोग्राफ केन्द्रीय आवासन एवं षहरी मंत्रालय द्वारा निर्मित पोर्टल पर अपलोड कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज द्वारा स्वच्छता जैसे पुनीत कार्य में प्रत्येक नगर वासियों से सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गयी जिससे प्रयागराज को राश्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके।