तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ 2025 के पहले गंगा पर पर एक और सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल झूंसी और नैनी को जोड़ेगा। झूंसी से नैनी को जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर होगी। फाफामऊ में पिछले कुछ समय से 10 किलोमीटर लंबा गंगा पर सिक्स लेन पुल का निर्माण हो रहा है। इसका निर्माण दिसंबर 2024 में पूरा करने की बात कहीं जा रही है।
महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारी तेज हो गई है। संगम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से छुटकारा मिले इसके लिए रिंग रोड परियोजना के तहत दूसरे सिक्स लेन पुल का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से कराया जाएगा। यह पुल झूंसी में रुद्र अपार्टमेंट के पास से शुरू होगा और नैनी में हाईटेक टाउन शिप तक बनेगा। गंगा पर एक और सिक्स लेन पुल का निर्माण हो जाने से एक दर्जन से अधिक राज्यों की राह आसान हो जाएगी। इन राज्यों से आने वाले वाहनों को नैनी और झूंसी में जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 10 से 12 किलोमीटर चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलेगा। पुल निर्माण हो जाने से नया यमुना पुल और झूंसी में बने शास्त्री पुल पर वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा