जिले के लोकपुर थानान्तर्गत देमुर्तिता गांव में मंगलवार सुबह एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर में विस्फोट होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कार्यकर्ता शेख जमाल के निर्माणाधीन मकान में अचानक विस्फोट हो गया। सूत्रों के मुताबिक, रेत में बम रखा गया था, जो अचानक फट गया। भयावह धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और केंद्रीय बल के जवान मौके पर पहुंचे।
दूसरी तरफ मंगलवार सुबह हावड़ा में बमबारी की खबरें आईं। घटना हावड़ा जिले के जगतवल्लभपुर पोलगुस्टिया इलाके की है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय एक प्रमोटर से ग्रामीणों का विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद की वजह इलाके की जमीन दखल को लेकर संघर्ष, फायरिंग और बमबाजी की गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है