भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार वोटर चेतना अभियान को गति देते हुए एनजीओ प्रकोष्ठ घर-घर पहुंचेग रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मनसा अनुसार कार्य को कुशलता पूर्वक संपादित कराया जाएगा पूरे प्रांत के सभी जिलों में एनजीओ स्वयंसेवकों के बल पर हर घर दस्तक देकर मतदाता सूची नाम बढ़ाने में सहयोग और मतदाताओं से सीधा संपर्क एवं संवाद किया जाएगा मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने में स्वयंसेवक कार्यकर्ता सहयोगी संपर्क समर्पण की भावना से कार्य को संपन्न करेंगे मतदाताओं से यह अपील व सहयोग की भावना को जागृत करेंगे कि आपका एक वोट राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा आने वाले समय में आपके मत से भारत तीसरी अर्थव्यवस्था महाशक्ति के रूप में निखरकर आएगी आप अपना वोट सोच समझ कर 9 साल में मोदी सरकार ने वह काम किया है जो आने वाली पीढ़ी आप सबके मत की ऋणी रहेगी जनधन खाता हो प्रधानमंत्री घर हो फसल बीमा हो आयुष्मान कार्ड हो गरीबों को निशुल्क राशन वितरण हो स्टार्टअप के तहत रोजगार का सृजन आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन हो हर घर पानी हर घर शौचालय की व्यवस्था हो मोदी सरकार जनता हितार्थ कई योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है आप सबके सहयोग से आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो पूरे प्रांत के सभी जिलों में संयोजक व सहसंयोजकों की बैठक उपरांत प्रभावी तरीके से वोटर चेतना अभियान को गति प्रदान की जाएगी