बीते दिन 26 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का उद्घाटन हो गया है और अब कार के अलावा बाइक सवारों को भी टोल टैक्स देना होगा। 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन के कैथेरी गांव से किया था। पिछ्ले एक साल से इस एक्सप्रेस वे पर लोगों ने मुफ्त सफर का आनंद लिया लेकिन बीती रात से यहां पर टोल टैक्स प्लाजा का उद्घाटन कर दिया गया है और अब यहां से गुजरने वाले लोगों को टोल टैक्स की कीमत अदा करनी पड़ेगी। अधिकतम दूरी तय करने वाले वाहनों को एक तरफ से 600 रुपए से लेकर 3900 रुपए के बीच में टोल टैक्स देना पड़ेगा। एक्सप्रेसवे पर 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा बनाये गए हैं।
इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ यूपीडा का करार हुआ है और अब यह कंपनी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों से टोल वसूल करेंगी। 26 जुलाई यानि बुधवार को यूपीडा के सीईओ मनोज कुमार ने फीता काटकर टोल टैक्स प्लाजा का उद्घाटन कर दिया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे टोल की वसूली के लिए 13 प्लाजा बनाएं गए हैं जिसमें से 6 टोल और 7 रैंप प्लाजा हैं। यूपीडा के अधिकारियों की मानें तो यहां से रोजाना 1000 वाहन गुजरते हैं। वहीं, यूपीडा के अधिशासी अभियंता कुमार गौरव के मुताबिक कार को 2.05 और बाइक को 1 रूपए प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स लिया जायेगा।