फॉरेंसिक साइंस की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा अतीक की पिस्टल से ही हुइ थी हत्या

प्रयागराज में उमेश पाल और दो सरकारी गनरों के शूटआउट केस में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश पाल और दोनों सरकारी गनरों अतीक की ही पिस्टल से मारे गए थे। उमेश पाल के शरीर में फंसी गोलियों और घटनास्थल से बरामद खोखों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब लैबोरेट्री की इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि अतीक की कोल्ट पिस्टल से ही उमेश पाल की हत्या की गई थी।

यह पिस्टल अतीक के बेटे असद द्वारा उपयोग की गई थी। सूचना के अनुसार, पुलिस ने अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर उन्हें नाटे तिराहे के पास कब्जे में लिया था। खंडहर जैसे एक छिपे हुए स्थान पर, कोल्ट पिस्टल बरामद किया गया था। लैबोरेट्रीj रिपोर्ट पॉजिटिव आने से साफ हो गया कि उसी पिस्तल से चली गोलियों से उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या की गई थी।