NCP विधायक का बड़ा दावा, अजित पवार जल्द बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक विधायक ने दावा किया है जिसके बाद चर्चा का दौर शुरू हो गया है। राकांपा में ऊर्ध्वाधर विभाजन को चिह्नित करते हुए, इसके वरिष्ठ नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। हालांकि, जल्द ही एकनाथ शिंदे गुट के विधायक ने नाराजगी जाहिर की। अब एनसीपी विधायक अमोल मिटकारी ने अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है।

 

 मिटकारी ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम अजित पवार जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगे। अपने ट्वीट में मिटकारी ने लिखा, “मैं अजित अनंतराव पवार हूं…महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा हूं…! बहुत जल्द।” चर्चा तेज इसलिए भी है क्योंकि अचानक ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बीजेपी नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि उनके दिल्ली दौरे को निजी मामला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम में, अजित पवार सहित नौ एनसीपी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद खबरें आईं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के कुछ विधायक नाराज हैं।