युवा कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप में बीजेपी के दो नेताओं और आठ अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी. अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुभम सिंह के मामले में अमेठी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है . जांच जारी है जांच पूरी होते ही अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी।
अमेठी थाने में दी गई तहरीर में सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह मुंशीगंज रोड स्थित इंटरनेशनल होटल से खाना पैक करा कर जैसे ही बाहर निकला, पीछे से स्कार्पियो पर सवार होकर पहुंचे बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप सिंह , और बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशु मिश्रा और उनके साथ आठ अन्य लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि कांग्रेस के लोग हताश और निराश हैं, ऐसे में उनके पास ऐसी गन्दी राजनीति करने के अलावा कुछ नहीं बचा है. त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में सच्चाई कहीं दूर दूर तक नहीं है, आरोप पूरी तरह निराधार है.