प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी फरार चल रही है। हत्याकांड की जांच में आयशा नूरी का नाम भी सामने आया था । मेरठ के भवानी नगर में आयशा नूरी का घर है। लेकिन यहां अब कोई नहीं रहता। मर्डर केस में नाम आने के बाद से लगातार फरार चल रही आयशा नूरी के मकान की अब कुर्की हो सकती है। शुक्रवार रात प्रयागराज से पुलिस मेरठ पहुंची। यहां आयशा के घर पर 82 का नोटिस चस्पा कर दी गई है। आयशा नूरी अब अगर कोर्ट में पेश नहीं होती या सरेंडर नहीं करती तो उनके मकान की कुर्की हो सकती है।