आयकर विभाग में माफिया अतीक अहमद की 6 बेनामी संपत्तियों को जब्त कर लिया है, सूत्रों की माने तो इन संपत्तियों का मूल्य आज की तारीख में 6.30 करोड रुपए के लगभग है। 2019 से ही आयकर विभाग अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों की जांच करने में जुटा हुआ है। आयकर विभाग की इस जांच में यह तथ्य सामने आया की अतीक अहमद ने अपने नौकर सूरजपाल के नाम से इन संपत्तियों को खरीदा था। प्रयागराज में लगभग उसके नाम पर 100 बीघा जमीन खरीदी गई थी, जिसकी मौजूदा बाजरो कीमत 75 से 80 करोड रुपए बताई जा रही है।
सूत्रों की माने सूत्रों तो यह सारा खेल पिछले 10 सालों में हुआ जिसमें सूरजपाल के नाम पर 100 बीघा जमीन खरीदी गई ।आयकर विभाग की जांच में यह भी तथ्य सामने आ रहा है की अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सूरज पाल ने गौसपुर गांव मे जमीन बेच भी दी है।
जांच में आयकर विभाग की जांच में यह भी सामने आया है कि सन 2018 से लेकर सन 2023 के बीच में सूरजपाल के नाम पर कई जमीनों को खरीदा और बेचा गया 2018-19 में तक लगभग 50 लाख की जमीन बेची गई वहीं, 2020-21 में यह आंकड़ा एक करोड रुपए तक पहुंच गया। इसी तरह 2021-22 में सूरजपाल के नाम पर ढाई करोड़ की संपत्ति खरीदी गई और लगभग एक करोड रुपए की संपत्ति को भेज दिया गया।
वही वही 2022-23 में सूरजपाल के नाम पर लगभग सवा करोड रुपए की संपत्ति बेची गई