प्रयागराज में पुलिस के शिकंजे को देखते ही, लखनऊ के होटल को डील के लिए चुना गया
अनामित संपत्ति की डील 20 करोड़ में होने की बात तय हुई थी। था। अशरफ की पत्नी जैनब ने अनामित संपत्ति को बेचने के लिए वहां पहुंची थी
अतीक-अशरफ के अधिवक्ता विजय मिश्र की गिरफ्तारी के मामले में आयी चौंकाने वाली खबरों के अनुसार, पता चला है कि उन्हें लखनऊ के एक होटल से हिरासत में लिया गया था। वहां की जाँच में सामने आया कि होटल में एक बेनामी संपत्ति की डील होनी थी, जिसका मूल्य 12 करोड़ रुपये थे, और इस डील को करने के लिए अशरफ की पत्नी रूबी उर्फ जैनब भी वहां पहुंचने वाली थी।
दुर्भाग्यवश, इससे पहले पुलिस को इस की खबर मिल गई थी और वे जल्दी से होटल पहुंच गई।
इस घटना के बाद अतीक-अशरफ और उनके अधिवक्ता विजय मिश्र के बारे में लोगों के मन में सवाल उठे हैं। इस मामले की जांच जारी है और अब समय ही बताएगा कि कैसे यह संपत्ति और डील संबंधित थे और किसने इसके पीछे अपनी बाज़ी लगाई।