आबकारी विभाग ने गुरुवार को सोडा मिलाकर बियर बनाने वाले एक लाइसेंसी विक्रेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग की टीम ने मौके से 12 बोतल किंगफिशर ब्रांड सोडा मिश्रित, 13 खाली बोतल किंगफिशर ब्रांड , 01 खाली कैम्पर टोटीयुक्त, 50 ढक्कन, 01 मग्गा नुमा बोतल,02 लोहे के उपकरण बरामद किया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि लोकप्रिय बिहार खोड़ा कॉलोनी स्थित बियर की दुकान का विक्रेता एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से सोडा मिलाकर बीयर की बोतल तैयार कर बेचता है। इसके बाद विभाग की टीम ने दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान पर मोनू कुमार निवासी कल्याणपुर भगीरथपुर खेड़ा, थाना-पाली मुकीमपुर, अलीगढ़ एंव मोहित राणा निवासी-सब्दलपुर, थाना-नरसेना के पास यह कार्य कर रहे थे। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। दुकान पर वैध शराब-1568 बोतल, 16148 कैन, 330 एमएल धारिता की 128 बोतल को जब्त कर लिया गया है और दुकान को तत्काल निलम्बित करने के लिए अनुज्ञापी को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है
।