यूपी मुठभेड़ में सुपारी किलर घायल

। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया। यह बदमाश सुपारी लेकर हत्या की वारदातों को अंजाम देता है। इस बदमाश ने कुछ दिन पहले स्क्रेप कारोबारी को गोली मारकर घायल किया था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि लिसाड़ी गेट निवासी स्क्रैप कारोबारी जलालुद्दीन को गोली मारने का आरोपित कासिफ उर्फ कीड़ा बाइक से मवाना जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया। घायल की पहचान सुपारी किलर काशिफ उर्फ कीड़ा के रूप में हुई।

पूछताछ में काशिफ ने बताया कि उसने 15 अगस्त को 50 हजार रुपये की सुपारी लेकर स्क्रैप कारोबारी जलाउद्दीन को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि काशिफ एक सुपारी किलर है और उसने ही जलालुद्दीन को गोली मारी थी। आरोपित के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। जलालुद्दीन अपने बड़े भाई बिलाल की हत्या की पैरवी कर रहा है। चार मई 2022 को बिलाल की हत्या गाजियाबाद जनपद के लोनी में की गई थी। उसकी पत्नी नाजमा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।