उत्तर प्रदेश की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी को कॉलेजों की संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने AKTU को बीटेक समेत अन्य कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की इजाज़त दे दी है. न्यायालय ने AKTU को संबद्धता जारी करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है. इस फैसले के बाद कॉलेजों की रुकी हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लाखों छात्रों और 750 से अधिक कॉलेजों को राहत मिलेगी. संबद्धता समय से नहीं पूरी होने के कारण 20 अगस्त तक पंजीकरण करने के बाद काउंसिलिंग रोक दी गई थी.