यूपी के जौनपुर के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर परिसर में बनारस जिले के अखिलेश विश्वकर्मा ने इटली की रहने वाली तानिया पाबलिको की मांग में सिंदूर भरकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.
पूरे परिवार की रजामंदी से हिन्दू-रीति रिवाज से विवाह की रस्मों को पुजारियों ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया. विदेशी दुल्हन को देखने के लिए यहां मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोग जुट गये थे. अखिलेश विश्वकर्मा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद 2016 से कतर एयरवेज में केब्रिन क्रू मेंबर की नौकरी कर रहा है.
2022 में कतर में सूक वाकिफ़ के एक होटल में दोस्त की बर्थडे पार्टी में इटली की तानिया पबलिको से मुलाकात हुई. बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने किसी अन्य देश में शादी रचाने का फैसला किया. बीती एक मार्च को दोनों ने अपने मित्रों की मौजूदगी मे यूरोप के जार्जिया देश की राजधानी त्बिलिसी मे वहां के कानून के मुताबिक कोर्ट मैरिज कर ली। अखिलेश ने बताया कि जब पहली मुलाकात तानिया पाबलिको से हुई थी तब वह कतर के एक विद्यालय मे इंग्लिश टीचर थी. आज भी वह वही पर नौकरी कर रही है. उसकी इच्छा मेरी जन्मस्थली काशी देखने की थी. इस वजह से पहले उसका एंट्री वीजा बनवाया फिर मैं उसे लेकर अपने गांव आ गया. यहां का रहन-सहन तानिया को बहुत भा रहा है.