केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई हत्या के मामले में उनके बेटे विकास किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने का मामला दर्ज हुआ है.
उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जल्दी उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
क्योंकि उनके आवास पर विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई थी वो मंत्री के बेटे के पिस्टल से ही हुई थी, जबकि दावा किया जा रहा है कि घटना के वक्त वो घर में मौजूद नहीं