कोतवाली नगर के विनोवापुरी में एक शिक्षक अपनी ही जमीन पर अधिकार पाने के लिए दर-दर की ठोकर खाता रहा। पुलिस भी दबंगों का साथ देती रही। जिलाधिकारी से लेकर सांसद तक ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस को निर्देश दिये, लेकिन उसे भी दरकिनार किया गया। अब हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद दबंगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कोतवाली नगर के घरहां खुर्द निवासी शिक्षक लालचंद गुप्ता की विनोबापुरी क्षेत्र में जमीन है। जिस पर हाता और एक कमरा बना हुआ है। उसी भूमि पर भू-माफिया विजय बहादुर सिंह, अर्जुन सिंह और 8-10 अज्ञात ने जबरन निर्माण कार्य कराते हुए कब्जा कर लिया। बाउंड्रीवाल तोड़कर और कमरे का ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान उठा ले गये।
इस मामले में जब शिक्षक की पत्नी और उनके ममेरे भाई निर्माण कार्य रोकने के लिये अपनी भूमि पर पहुंचे तो दबंगों गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। दबंगों ने पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जमीन छोड़कर चले जाने की चेतावनी भी दिया। कूटरचित दस्तावेज बैनामा का प्रपत्र दिखाकर है जो कि जालसाजी और छल करके ज़मीन पर निर्माण करने लगे।
शिक्षक ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत किया तो तहसीलदार सदर ने जांच किया। रिपोर्ट में दबंग फर्जी पाए गए और शिक्षक वैध भू-स्वामी पाए गए। लेकिन उनकी जमीन पर कब्जा जारी रहा। एसडीएम से लेकर पुलिस तक दबंगों के साथ खड़ी रही। पीड़ित शिक्षक ने डीएम और सांसद से गुहार लगाया, लेकिन पुलिस ने उनके निर्देशों को भी नहीं माना। अंत में जब शिक्षक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाईकोर्ट ने तेवर सख्त किए तब दबंगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।