उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गांव छितौनी के रहने वाले अधिवक्ता जर्रार अहमद अपने परिवार के साथ कल रात घर पर ही थे।
अधिवक्ता जर्रार अहमद (35), पत्नी नाजुक, बेटे इसरार (5), बेटी जुनेदा (1) और मां इमामन के साथ कमरे में सोने के लिए चले गए। तेज बारिश के दौरान कमरे की कच्ची छत अचानक ही अधिवक्ता के सोते हुए परिवार पर गिर पड़ी।
अचानक हुए हिसाब से से चारों तरफ की पुकार मच गई अगल-बगल के पड़ोसी भी तुरंत भाग कर वहां आने लगे
हादसे को देखकर तुरंत मलवा को हटाकर घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। घायल अवस्था में सभी को सैफनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां के निजी चिकित्सक द्वारा अधिवक्ता जर्रार अहमद और उनके बेटे इसरार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी नाज़ुक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।