मुंबई में 6000 किलो वजन के एक पुल को चुरा लिया. ये सच है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, मलाड वेस्ट इलाके में इस 90 फुट लंबे पुल को अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने बनाया था. नाले पर इस पुल को बिजली के तारों को हटाने के लिए बनाया गया था. पुल चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई CCTV कैमरा नहीं लगा है. इसलिए पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लगे कैमरों के फुटेज को निकाला. फुटेज में 11 जून को पुल की ओर एक बड़ी गाड़ी जाती देखी गई. पुलिस ने गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर उसे खोज लिया. उसी गाड़ी में गैस से काटने वाली मशीनें थीं जिसका इस्तेमाल पुल को काटने और 6 हजार किलो लोहा चुराने के लिए हुआ था.