इन दिनों सोशल मीडिया पर डिजीज एक्स नाम की बीमारी काफी ट्रेंड कर रही है। वहीं अब WHO ने इस डिजीज को एक संभावित घातक बीमारी बताया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बीमारी अभी तक सामने नहीं आई है। वैज्ञानिको ने जानवरों में मौजूद कई प्रकार के वायरस को समझने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जो किसी भी प्रकार से इंसान तक पहुंच सकता है । जिसके परिणाम कोरोना से भी खतरनाक हो सकते हैं।
दरअसल एवियन फ्लू इंसानों के लिए खतरा पैदा करने वाले इन घातक वायरस में से एक है। वैज्ञानिक मानव जाति को नुकसान पहुंचाने वाले इन जोखिमों की निगरानी और समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। साल 2018 की भी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र मिलता है कि डिजीज एक्स दुनिया के लिए सबसे बड़ा संक्रामक खतरा बन सकती है।
डब्लूएचओ का कहना है कि डिजीज एक्स किसी भी जानवर से फैल सकता है जैसे बंदर, कुत्ते आदि शामिल हैं। वहीं वैज्ञानिकों का कहना कि डिजीज एक्स खतरनाक बीमारी हो सकती है। साथ ही इबोला एचआईवी एड्स, कोविड जैसी बीमारियों की तरह फैलाकर इंसानों को संक्रमित कर सकती है।