फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मीरखपुर नई बस्ती मुहल्ले में गश्त के दौरान पुलिस ने भाग रही एक एलएलबी की छात्रा समेत उसकी मां को दबोच लिया। उनके पास से झोले में स्मैक व नगदी बरामद हुई। पकड़ी गई छात्रा शहर के एक नामी कालेज से एलएलबी कर रही है। घर पर बनी परचून की दुकान व मोबाइल के जरिये स्मैक बेंचती थीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम मुहल्ला मीरखपुर नई बस्ती पहुंची तो दुकान के बाहर खड़ी दो महिलाएं पुलिस कर्मियों को देखकर सकपका गईं और तेज कदमों से गली की ओर भागने लगी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने वाहन से उतरकर भाग रही दोनों महिलाओं को दुकान के बगल में रोक लिया। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम शांती पत्नी स्व. महेश कुमार रैदास व कोमल पत्नी धर्मवीर उर्फ राज लोध निवासीगण मुहल्ला मीरखपुर नई बस्ती बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान झोले से 26 ग्राम स्मैक (हेरोइन) व 42535 रूपये नगद बरामद किए। पकड़ी गई कोमल ने बताया कि उसने चार वर्ष पूर्व राज उर्फ धर्मवीर से प्रेम विवाह किया था। वह दोनों मां-बेटी हैं। कोमल ने बताया कि वह ग्रेजुएशन करके शहर के एक कालेज से एलएलबी कर रही है। उसका पति राज उर्फ धर्मवीर व उसकी सास का भाई श्याम बाबू निवासी जहानाबाद बाराबंकी से स्मैक लाकर इन्हें देते थे। दोनों महिलाएं स्मैक को अपने घर पर बनी परचून की दुकान व मोबाइल के जरिये बेंचती थीं। कोमल का पति भी एक शातिर अपराधी है। जिसके विरूद्ध कोतवाली बिंदकी पर कई अभियोग पंजीकृत हैं। इनके मोबाइल की सीडीआर अवलोकन करके व तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में व्यापक जांच-पड़ताल की जा रही है। राज उर्फ धर्मवीर की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, विपिन कुमार यादव, कांस्टेबल अजय यादव, विवेक मिश्रा, दीपक कुमार वर्मा, महिला कांस्टेबल उन्नति सिंह, विभा मौर्या, मिंकी भी शामिल रहीं।