बांदा। वर्षाकाल के दौरान नदियों से बालू खनन का काम बीते एक पखवारे से बंद चल रहा है और जरूरतमंदों को भंडारण से बालू बेंची जा रही है। लेकिन लंबे समय से बालू की मलाई खा रहे माफियाओं को शायद यह बात हजम नहीं हो पा रही है। तभी एक पुराने बालू कारोबारी और पूर्व विधाायक के रिश्तेदार ने अपने साथियों के साथ लहुरेटा स्थित एक बालू भंडारण में धावा बोल दिया और संचालक समेत कर्मचारियों से मारपीट कर उनके कैश काउंटर में रखे 28 हजार रुपए लूट ले गए। इतना ही पुराने बालू माफिया की हनक और उसके रिश्तेदार पूर्व विधायक के सत्ता में रसूख के चलते थाना पुलिस ने पीड़ितों की एक न सुनी और उन्हें थाने से फटकार कर भगा दिया। तब परेशान पीड़ित भंडारण संचालक ने अदालत की शरण ली और आरोपियों के िखलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
नरैनी थानाक्षेत्र के लहुरेटा स्थित बालू भंडारण के संचालक अभिषेक सिंह उर्फ सचिन पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी राधानगर फतेहपुर ने विशेष न्यायाधीश डकैती प्रभावित क्षेत्र की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि 6 जुलाई को वह अपने साथियों पवन सिंह, अभिषेक सिंह चुलबुल और अजय राय के साथ लहुरेटा स्थित मोरम भंडारण में मौजूद था। तभी सुबह 3 बजे अनुज सिंह, संजय तिवारी, मंटू सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ लंबरी और संजय अपने साथ करीब 35 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए ऑफिस काउंटर में घुस गए। सभी लोग एक राय होकर ट्रकों में बिना रुपए दिए बालू भरवाने लगे और खुद ही टोकन काटने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने भंडारण संचालक समेत सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। भंडारण क्षेत्र में संचालकांे और कर्मचारियों के अस्थायी निवास और कार्यालय आदि में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए काउंटर में रखे 28 हजार रुपए भी निकाल ले गए। पीड़ित अभिषेक सिंह, पवन सिंह आदि के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने उन्हें टरकाते हुए मेडिकल परीक्षण कराने की सलाह दे डाली। जिस पर पीड़ित अपने साथियों और कर्मचारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा और चिकित्सीय परीक्षण कराकर फिर से थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और सत्ता के दबाव में पीड़ितों को वहां से खदेड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर विशेष न्यायाधीश डकैती प्रभावित क्षेत्र ने थाना पुलिस को मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। जिस पर नरैनी थाने में पूर्व विधायक के रिश्तेदार व बालू कारोबारी जितेंद्र सिंह उर्फ लंबरी, संजय सिंह चंदेल, अनुज सिंह, संजय तिवारी, मंटू सिंह समेत 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 504, 506, 323, 427, 394 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।