मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टालरेंस नीति से कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ पुलिस की छवि सुधारने में लगातार जुटे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्र धार्मिक, आध्यात्मिक, व्यापारिक व पर्यटन दृष्टि से परिपूर्ण विंध्य नगरी मीरजापुर को भयमुक्त बनाने में जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश है कि माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। शासन के भी स्पष्ट निर्देश हैं कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जीरो टालरेंस नीति अपनाई जाए।
अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को 74 वारंटी, वांछित व अन्य अपराधी गिरफ्तार किए गए। 24 घंटे के अंदर जनपद की पुलिस ने यह सफलता पाई है। जनपद के शहर कोतवाली से एक वांछित, कटरा कोतवाली से चार वारंटी, एक वांछित व दो अन्य अपराधी, विंध्याचल कोतवाली से दो वारंटी, एक वांछित, देहात कोतवाली से नौ वारंटी, चील्ह थाना क्षेत्र से दो वारंटी, एक अन्य अपराधी, कछवां थाना क्षेत्र से चार वारंटी, पड़री से तीन वारंटी, लालगंज से सात वारंटी, हलिया से चार वारंटी, जिगना से एक वारंटी, ड्रमंडगंज से एक वारंटी, चुनार से तीन वारंटी व दो वांछित, अदलहाट से 12 वारंटी, जमालपुर से दो वारंटी व पांच अन्य अपराधी, मड़िहान से चार वारंटी, राजगढ़ से दो वारंटी व एक वांछित समेत कुल 60 वारंटी, छह वांछित व आठ अन्य आरोपित गिरफ्तार किए गए।