वर्षा ऋतु में उर्द की वैज्ञानिक विधि से खेती करने से किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते है। यह जानकारी शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के दलहन अनुभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज कटियार ने दी।
उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में उर्द बहुत कम समय में पक कर तैयार होने वाली फसल है तथा अधिक तापमान सहन करने की भी क्षमता है। उड़द का प्रयोग दाल के अतिरिक्त अन्य पौष्टिक आहार के रूप में किया जाता है। किसान भाई इसकी खेती करके अधिक लाभ कमा सकते हैं।
उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है उर्द
कृषि वैज्ञानिक दलहन ने बताया कि यह वायुमंडल की नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करके उनकी उर्वरा शक्ति को भी बढ़ाती है। तथा इसका प्रयोग हरी खाद के रूप में भी किया जाता है। उड़द की बुवाई के का समय जुलाई के अंतिम सप्ताह से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सर्वोत्तम रहता है।
वर्षा ऋतु में किन प्रमुख प्रजातियों की करें खेती
उन्होंने बताया कि उड़द की प्रमुख प्रजातियां जैसे आजाद-1, आजाद -2, आजाद -3,शेखर -3, पंथ उर्दू 19 प्रमुख है। इसकी खेती करके किसान भाई अपनी कमाई का जरिया बढ़ा सकतें है।
कैसे करें खेती,बुवाई से पूर्व बीज का करें शोधन
उन्होंने बताया कि बीज की बुवाई हेतु 12 से 16 किलोग्राम बीज प्रति हैक्टेयर आवश्यक है। लाइन से लाइन की दूरी 40 से 45 सेंटीमीटर एवं पौधे से पौधे की दूरी 10 से 12 सेंटीमीटर रखी जानी चाहिए।उन्होंने उर्वरक के बारे में कहा कि 20 किलोग्राम नत्रजन, 50 किलोग्राम फास्फोरस,40 किलोग्राम पोटाश, 20 किलोग्राम सल्फर एवं 20 किलोग्राम ज़िंक प्रति हेक्टेयर आवश्यकता होती है। बुवाई के पूर्व बीज का शोधन किसी भी फफूंदी नाशक दवा से कर लें एवं राइजोबियम कल्चर से उपचारित के पश्चात बुवाई करनी चाहिए। यदि किसान वैज्ञानिक विधि से खेती करते हैं तो 12 से 15 कुंतल प्रति हेक्टेयर उर्द की पैदावार होगी और किसान लाभान्वित होंगे।