मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने थाना क्षेत्र में जिला बदर आरोपित रिजवान उर्फ रियाज को अवैध तमंचे व कारतूसों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिविल लाइन शो राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अगवानपुर कुरेशियां मोहल्ला निवासी रिजवान उर्फ रियाज के खिलाफ गोकशी व गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। जिला प्रशासन ने आरोपित रिजवान को बीते अगस्त माह में जिला बदर घोषित कर दिया था। इसके बाद आरोपित रिजवान जिले के अंदर नहीं रह सकता था। इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि शनिवार रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर आरोपित रिजवान अपने घर आया हुआ है और खुलेआम घूम रहा है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज उसके घर पर दबिश देकर उसे अवैध तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिला बदर आरोपित रिजवान को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसका मेडिकल कराने के बाद जिला कारागार भेजा जा रहा है।