जिले में शनिवार को स्कूल प्रबंधतंत्र की लापरवाही से एलकेजी छात्र की स्कूली बस से कुचलकर मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद से परिजनों का रोक्षरोकर बुरा हाल रहा। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर के लिए निकल रहे थे तभी स्कूल बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बस को निकाला जिससे छात्र बस के पहिये के नीचे आ गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। बस चालक बस छोड़कर घटना स्थल से भाग गया। पुलिस बस को कब्जे में लेकर फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के दक्षणी गौतम नगर मोहल्ला निवासी चंद्रभान गुप्ता का पांच वर्षीय पुत्र सार्थक गुप्ता जो कोतवाली क्षेत्र के शिव पुरम मोहल्ले के सरस्वती बाल मंदिर इंटर काॅलेज में एलकेजी का छात्र था। आज वह छुट्टी होने पर घर के लिए ई रिक्शा में सवार होने जा रहा था। तभी अचानक पीछे से आई स्कूली बस ने छात्र को कुचल दिया, जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरन्त स्कूल के वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल स्टाफ की लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुई है। बच्चे की मौत के बाद स्कूल प्रबंधतंत्र ने घटना की जानकारी देना उचित भी नहीं समझा। घटना की जानकारी दूसरे लोगों से हुई।
मामले में सदर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार बस चालक की पुलिस तलाश कर रही है।