10 लाख चोरी के जेवर के साथ चोर व खरीदार गिरफ्तार

मऊ जनपद के घोसी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो से अधिक चांदी व 105 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद जेवरों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक बताई गई। गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही पर चोरी का आभूषण खरीदने वाले व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्रि ने बताया कि 5 अक्टूबर गुरुवार की सुबह घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़हुआ फोर लेन से दो मोटरसाइकिल सवार 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण (चांदी 5.3kg व सोना 105gm) व चोरी करने में प्रयुक्त कटर, ग्लेंडर मशीन, लोहे का हथौड़ा व अन्य सामान बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया कि वह अलग-अलग दिन समय में दरगाह मोड़ स्थित ज्वेलरी शॉप सहित पांच अलग-अलग जगह पर आभूषण व जेवरात चोरी किए थे। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी के आभूषण जनपद के ही दोहरीघाट कस्बा अंतर्गत आभूषण व्यवसायी को बेचा जाता है। पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उक्त चोरों की निशानदेही पर चोरी का आभूषण खरीदने वाले व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आयुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 307, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि. व धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। बरामद मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज कर दिया गया।