कानपुर सागर टूलेन हाईवे में एक बार फिर सड़क हादसे में ट्रक व रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें हमीरपुर डिपो की बस के चालक सहित करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं अत्यधिक गंभीर सवारियों को पीएनसी की गाड़ी से कानपुर भेजा गया है।
नेशनल टूलेन हाईवे पर बुधवार को हमीरपुर रोडवेज डिपो की बस कानपुर से सवारियां लेकर मुख्यालय आ रही थी। तभी कानपुर नगर के सजेती थानाक्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास हाईवे में बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। जिससे चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं कुछ लोगों को सीधे कानपुर भेजा गया। जिसमें चालक भूरेलाल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में शकुंतला (46) पत्नी रामरतन निवासी इंदरानगर बांदा, लखन (46) पुत्र गोपाल निवासी विदोखर हमीरपुर, रोहित (22) पुत्र सूरज सिंह निवासी महोबा, पुष्पेंद्र (27) शारदा निवासी विदोखर, अखिला (60) निवासी मौदहा व रोडवेज परिचालक विजय (45) निवासी मौदहा शामिल हैं। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायलों को पीएनसी की एंबुलेस से सीधे कानपुर भेजा गया है।
रोडवेज डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि बस के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कहा चालक की हालत नाजुक है।
घटना के बाद आधे घंटे तक जाम रहा कानपुर-सागर हाईवे
रोडवेज बस और कंटेनर के बीच हुई टक्कर के बाद कानपुर-सागर हाईवे में करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और कंटेनर को हटवाया। जिसके बाद जाम खुला और वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।