समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दिल्ली में एक वेब न्यूज पोर्टल से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक निजी वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी है। ये कोई नयी बात नहीं है। ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने मित्र चैनलों को दिये जा रहे हैं। ये भी तो कोई छापे।’
उल्लेखनीय है कि आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने दिल्ली के निजी वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है। इस कार्यवाही को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा पर द्वेष पूर्ण कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है।