मिड डे मील के बाद बिगड़ी 25 बच्चों की हालत देखें वीडियो

गाजियाबाद के लोनी में सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर में मिड डे मील में दूध पीने के बाद 25 बार बच्चों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भरती करना पड़ा । बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अवसर हरकत में आए और उन्होंने मौके पर मुआयना किया है। गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शंकर ने लोन सीएससी पहुंचकर डॉक्टर से बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली है उन्हें किस तरीके की स्वास्थ्य सुविधाएं माहिया कराई जा रही हैं इसको लेकर भी उन्होंने बच्चों और परिवार से बातचीत की है। सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि 25 बच्चे सीएचसी में भर्ती कराए गए है। सभी बच्चों को पेट में दर्द उल्टी और सर में दर्द होने की शिकायत पर भर्ती किया गया है जिनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है। दो सभी बच्चों का लगातार परीक्षण कर रहे हैं।