यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) का आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों ने बैठक में विरोध किया। बोर्ड के सदस्यों ने यूसीसी का विरोध करते हुए राय मांगने वाला पत्र जारी किया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने पत्र जारी कर अपने लोगों से यूसीसी पर राय मांगी है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि आप सबको ज्ञात होगा कि हमारे देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने का माहौल बनाया जा रहा है। अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के इस देश को समान नागरिक संहिता के माध्यम से धार्मिक व सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर चोट पहुंचायी जा रही है। इसी संबंध में भारत के विधि आयोग ने देश के लोगों से राय मांगी है।
बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यूसीसी पर एक राय बन पानी मुश्किल है। फिलहाल तो बोर्ड के सदस्य यूसीसी के विरोध में है। मुस्लिम धर्म में अपने नियम कानून है। बोर्ड की बैठक में भी यूसीसी पर कोई सहमति बनती नहीं दिखी है।