जिले में मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। इस दौरान मेहनगर थाना क्षेत्र के बरुवा सागर महमूदपुर गांव के सिवान में ट्यूबेल के टिन शेड में बारिश से बचने के लिए खड़े एक महिला समेत तीन मासूमों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेहनगर थाना क्षेत्र के बरवासागर महमूदपुर गांव के सिवान में एक महिला और चार किशोर अपने-अपने मवेशियों को लेकर घास चराने के लिए गए हुए थे। शाम करीब पांच बजे गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई तो सभी सिवान में स्थित एक ट्यूबवेल के टिन शेड में खड़े थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली ट्यूबेल के टिन शेड पर ही गिर गई। जिसकी चपेट में आने से महिला शशिकला(50) एवं तीन किशोर अनुराग, अमन और शैलेश की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। जबकि अमित गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने घायल अमित को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची और सरकार द्वारा अनुमन्य सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।