मनचलों की छेड़छाड़ से आहत एक किशोरी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। भाई ने गांव के ही पिता-पुत्रों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने गांव वालों की मदद से लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और मनचलों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़ गए। सूचना पुलिस को मिली तो हाथ-पांव फूल गए।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कोटरा गांव निवासी चन्दन मौर्य की सोलह वर्षीय पुत्री आँचल सोमवार को खेतों से वापस आते समय गांव के दो मनचलों ने उससे छेड़छाड़ किया। विरोध करने पर उससे मारपीट की जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने अपने कमरे में फाँसी लगा कर जान दे दी। मंगलवार सुबह घर वालों को घटना की जानकारी हुई। हालांकि छेड़छाड़ की शिकायत किशोरी के भाई ने रात में ही की थी लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। सुबह किशोरी की मौत के बाद हंगामा हो गया। मनचलों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ परिजनों ने गांव के सैकड़ों लोगों की मदद से मनचलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना कोतवाली पुलिस को हुई तो हाथ पांव फूल गए। कोतवाल आदर्श सिंह के आश्वासन के बाद परिजनों ने मार्ग का आवागमन बहाल किया। इस दौरान तकरीबन आधा घंटा राष्ट्रीय राज्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा।
सीओ अरुण कुमार ने बताया है कि किशोरी के भाई विग्नेश की तहरीर पर शुभम यादव व उसके पिता आलोक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।