मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज एक अजब नजारा देखने को मिला। इंदौर के सदर बाजार में आपसी विवाद में पत्थर बाजी करने वाले अपराधियों को आज पुलिस ने अर्थ नग्न करके पूरे बाजार में घुमाया। इस दौरान इंदौर पुलिस में दोनों तरफ के पत्थर बाजों को पूरे बाजार में घूम घूमकर उन पत्थरों को बिनवाया भी जो वह चला रहे थे। उसके बाद पुलिस ने उन लोगों से सदर बाजार में कान पड़कर माफी भी मनवाई।