जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने तीन करोड रुपये से अधिक का सोना पकड़ा है। यात्री दुबई से ग्राइंडर मशीन में पेस्ट के रूप में तस्करी का सोना छिपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को दबोच लिया। सोने का पेस्ट होने के कारण कस्टम विभाग को मात्रा स्पष्ट करने में वक्त लगा। पेस्ट सोने से केमिकल निकालने के बाद 5.15 किलो सोना निकला।
कस्टम विभाग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुक्रवार को दुबई से आने वाली फ्लाइट में यात्री के पास तस्करी का सोना है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने यात्रियों की चेकिंग की। संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को रोका और चेकिंग की। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को अपने पास होने से इनकार कर दिया। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की। इस दौरान यात्री के बैग और अन्य सामान की स्केनर से जांच की गई। जांच के बाद यात्री के बैग में रखी ग्राइंडर मशीन में कोई गोल वस्तु होने की पुष्टि हुई। यात्री ग्राइंडर मशीन में सोने को पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया था। सोने में पेस्ट होने के कारण क्वांटिटी क्लीयर करने में समय लग गया। तस्करी के 5.15 किलो सोने की कीमत करीब 3.13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।