निकाला ऐतिहासिक चेहल्लुम का जुलूस देखें वीडियो

 

 

आज पुरानी लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों द्वारा निकाला जा रहा है चेहल्लुम का जुलूस । महिलाएं और बच्चे भी जुलूस में शामिल।इमामबाड़ा नाज़िम साहब से निकल रहा ये जुलूस। इस जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है प्रशासन इस जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से निगरानी कर रहा है ताकि शांतिपू्रों की जुलूस निकाल सके ऐतिहासिक जुलूस कर्बला तालकटोरा तक जाएगा।