हिंदू धर्म में वैसे तो कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन संकष्टी चतुर्थी का अपना एक विशेष महत्व होता है. यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.
इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, 3 सितंबर यानी आज मनाई जा रही है. इसे हेरंब संकष्टी चतुर्थी और महा स्कंद हर चतुर्थी भी कहते हैं.
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 02 सितंबर रात 08 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो चुकी है और इसका समापन 3 सिंतबर शाम 06 बजकर 24 मिनट पर होगा. गणपति की पूजा un का मुहूर्त- सुबह 07 बजकर 35 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. शाम को 06 बजकर 41 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर चंद्र दर्शन का समय रात 08 बजकर 57 मिनट है.