उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य विभाग को यह निर्देश दिए हैं की हर राशन कार्ड धारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराए । इसके तहत कुल 15 करोड़ लाभार्थी आएंगे जिनके केवाईसी के ज़रिए ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा ।
यह कदम सरकारी गल्ले की दुकानों से मिलने वाले राशन में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है ।
इस नियम के बाद आने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के पास जाकर के उसके पास लगी हुई मशीन के जरिए अंगूठे से सत्यापन करना होगा। जिससे यह पहचान हो जाएगी की लाभ पा रहा व्यक्ति ही सही लाभार्थी है
।
इसके अलावा सरकार ने सभी 80000 सरकारी राशन की दुकानों पर एक ताल मशीन भी लगाने का फैसला किया है। यह मशीन की पास के जरिए जुड़ी होगी जितना भी राशन लाभार्थी को दिया जाएगा ए पास की मशीन इतनी रसीद निकाल करके तुरंत दे देगी
सरकार की मंशा इस कदम से यह है कि सही लाभार्थियों को अनाज वितरण हो सके।