सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक परिवार के मुखिया ने अपने बेटों संग मिलकर किशोर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बेटी की मौत का कारण उसका गांव के किसी गैर-बिरादरी के युवक से फोन पर बात करना बताया जा रहा है।
सराय अकिल के टिकरी मुजफ्फरपुर गांव में मन राखन सिंह अपने पत्नी बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी एक बेटी प्रीति (15) व बेटा दीपू (13) है। मन राखन सिंह खेती किसानी कर गांव में बच्चों की परवरिश करते हैं। शुक्रवार की शाम घर के कमरे में भाई ने अपनी बड़ी बहन को किसी से फोन पर हंस-हंसकर बात करते देखा। वह गुस्से से इस कदर आग बबूला हो गया कि घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर बहन प्रीति पर पीछे से सिर व पीठ पर एक के बाद एक कई बार वार किया। इस घटना से प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर माँ बाप और परिजन मौके पर पहुंचे। जहां की हालत देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। मामले पर आनन-फानन में पर्दा डाल कर परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी करनी शुरू कर दी।
इसी बीच किशोर भाई घर से निकल कर सीधे सराय अकिल थाना पुलिस के पास जा पहुंचा। थाने में पुलिस के पास पहुंचकर उसने खुद की बहन की हत्या की पूरी कहानी बताई। थानेदार ने किशोर के मुंह से बात सुनकर हैरान रह गए। वह उसे लेकर तत्काल उसके घर पहुंचे। घर पर पुलिस देख हड़कंप मच गया। परिजन के कब्जे से पुलिस ने शव को बरामद किया। जांच के लिए घटना स्थल पर सर्किल अफसर सहित फारेंसिक टीम व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक पहुंचे।
अफसरों ने बहन की हत्या करने वाले किशोर से वारदात का पूरी कहानी सुनीं। थानेदार विनीत सिंह के मुताबिक, किशोर ने पुलिस के सामने बताया कि उसकी बड़ी बहन प्रीति का गांव के किसी लड़के से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसको लेकर घर में विवाद होता था। इसी के चलते दीदी को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा गया था। दो दिन पहले दीदी घर आई थी। वह फिर उसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। दीदी मम्मी पापा की बात नहीं मानती थी।
पुलिस ने मामले में आरोपी भाई को कस्टडी में लेकर घटना के एक-एक कड़ी को जोड़ कर हत्या से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, सरायअकिल के एक गांव में 17 वर्षीय बेटी को पिता व भाइयों ने कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।