20 साल पहले हुए हाई प्रोफाइल हत्याकांड में सजा काट रहे बाहुबली विधायक अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी आज जेल से रिहा हो जाएंगे। जेल प्रशासन ने उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उनकी सजा को कम करने का लिए राज्यपाल से अनुरोध किया था जिस पर राजपाल की अनुमति मिलने के बाद आज दोनो जेल से रिहा हो जाएंगे ।
बता दें कि करीब 20 साल पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पेपरमिल कॉलोनी में कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी. इसमें पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को दोषी ठहराया गया था.
कोर्ट ने अपने एक आदेश में जेल में अच्छा आचरण करने वाले कैदियों को रिहा करने के लिए कहा था. इसके बाद अमरमणि और उनकी पत्नी ने कोर्ट में दया याचिका दाखिल की थी. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया, लेकिन इसमें देरी होने लगी इस पर अमरमणि ने अवमानना का वाद दाखिल कर दिया. इसके बाद दोनों को रिहा करने का आदेश शासन ने जारी कर दिया. अमरमणि और उनकी पत्नी जेल में बीते 20 साल एक माह और 19 दिन से बंद थे. अब दोनों बाहर आएंगे.