प्रदेश के मुरादाबाद में एक छात्र को एक टीचर के द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गणित के इस टीचर ने सातवीं कक्षा के एक छात्र इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया और तब उसे एक अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत इतनी खराब थी की उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। उसकी जाँच की गई तो पता चला कि छात्र के हार्ट के सॉफ्ट टिशू में इंजरी हुई है. छात्र के परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया स्कूल प्रशासन और आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. इसकी गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर उसके खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है. पीड़ित छात्र के परिवार वालों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है. मामला मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल का है.पीडित छात्र कक्षा 7 में पढ़ने वाला 13 साल का दिव्यांश है