प्रयागराज में अटाला में जुमे की नमाज अदा करने के बाद जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी और जिसके बाद बहुत बवाल भी हुआ था. हालांकि पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था । पुलिस ने गहन जांच के बाद जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पम्प को अटाला हिंसा का मास्टरमाइंड बताया।उसके बाद उसे गिरफतार कर के जेल भेज दिया था. पुलिस ने जावेद पम्प के साथ 10 दूसरे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इन आरोपियों के द्वारा अवैध कमाई के जरिये अर्जित की गई सम्पत्तियों की कुर्की की कार्रवाई करेगी.जावेद पम्प इस समय देवरिया जेल में बंद है.