पास्ता मेकर मशीन मिक्सर में सोना छुपाकर लाये थे
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर-राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अफसरों ने जांच के दौरान दो यात्रियों के पास से 2 किलो 373 ग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत बाजार में एक करोड़, 40 लाख रूपये आंकी गई है। यात्री संयुक्त अरब अमीरात से सोना लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से सोमवार की रात वाराणसी एयरपोर्ट पर आये थे।
कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में आने वाले यात्रियों की जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई। इस दौरान एक्सरे के दौरान दो यात्रियों के लगेज में सोना होने की जानकारी हुई। अफसरों ने दोनों यात्रियों से पूछताछ शुरू की तो पहले यात्रियों ने सोना नहीं होने की बात कही। बाद में दोनों यात्रियों के सामानों को खोलकर देखा गया तो सोना बरामद हो गया।
कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार बाराबंकी निवासी यात्री मोहम्मद कयास पास्ता मेकर मशीन में 920 ग्राम सोना छुपाकर लाया था। उसकी कीमत 54 लाख, नौ हजार 600 रुपये आंकी गई है। वहीं, बिहार के भोजपुर निवासी राम बहादुर पासवान मिक्सर ग्राइंडर के अंदर 1.453 किलोग्राम सोना छुपाकर लाया था। उसकी कीमत 85 लाख 84 हजार 816 रुपये बताई गई है। यात्रियों के पास से 50-50 लाख रुपये से ज्यादा का सोना बरामद हुआ है। इसलिए सोना जब्त करने के साथ ही दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। और दोनों यात्रियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।