गाजीपुर से 1.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मणिपुर के रहने वाले 3 हेरोइन तस्करों के साथ ही गाजीपुर के एक हेरोइन तस्कर के पास से कुल डेढ़ किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मणिपुर के इंफाल और थोबल के रहने वाले मुस्ताक, मोहम्मद उमर खान, रकीबुल हसन जो डिजायर गाड़ी से हेरोइन की खेप जो गाड़ी में रखकर लेकर आ रहे थे इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिल गई लेकिन, वो हेरोइन कहां पर रखा हुए है इसके लिए पुलिस को 5 घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी के अलग-अलग जगह से हीरोइन बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गाजीपुर का रहने वाला मोहम्मद कैफ खान उर्फ गुड्डू जो दिलदारनगर का रहने वाला है और वह टॉप टेन का अपराधी और हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके ऊपर कई और मुकदमों के साथ ही गैंगस्टर एक्ट का भी आरोपी है। वहीं हेरोइन तस्करों से हेरोइन लेकर जनपद में सप्लाई करने का काम करता है। इनकी गिरफ्तारी के बाद इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।